गणतंत्र दिवस पर डीएम जालौन ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उरई, जालौन (उ.प्र.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जालौन ने कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को अभिवादन किया। इस मौके पर राष्ट्रगान के साथ संविधान में निहित मूल्यों व संकल्पों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रमुखता से प्रस्तुतीकरण किया गया।