मिशन शक्ति केन्द्र, कोतवाली कोंच ने एक परिवार को टूटने से बचाया

मिशन शक्ति केन्द्र, कोतवाली कोंच ने एक परिवार को टूटने से बचाया

रिपोर्ट – अनिल कुमार प्रभाकर

कोंच, जालौन। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति केन्द्र, कोतवाली कोंच द्वारा आपसी पारिवारिक विवाद से ग्रस्त एक परिवार की काउंसलिंग कराई गई। महिला पुलिस अधिकारियों एवं नामित सदस्यों की टीम ने दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आपसी संवाद के माध्यम से समझौता कराकर परिवार को बिखरने से बचाया।

समझौते के उपरांत दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से रहने का संकल्प लिया। इस मानवीय प्रयास की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS