दिव्यांगजन स्पर्श मेला–2026 में खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

दिव्यांगजन स्पर्श मेला–2026 में खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

मंत्री श्री कुशवाह ने स्वनिधि से दिये खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार

भोपाल : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने राज्य स्तरीय स्पर्श मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वनिधि से पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने एकल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 5-5 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ढाई-ढाई हजार रुपये तथा समूह खेलों में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 2-2 हजार रुपये देने की घोषणा की।

राज्य स्तरीय दिव्यांगजन स्पर्श मेला–2026 के अंतर्गत प्रदेश के जिलों से आए विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओ का गुरुवार को दूसरा दिन था, जिसमें विभिन्न स्पर्धाएं उत्साहपूर्वक हुईं। इस आयोजन में श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, अस्थिबाधित एवं बौद्धिक दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे

श्रवण बाधित वर्ग (400 मीटर दौड़ – बालक वर्ग) में रौनक भोपाल प्रथम, ओम राजपूत भोपाल द्वितीय और हर्ष जायसवाल इंदौर तृतीय स्थान पर रहे। अस्थिबाधित वर्ग में श्री उमेश कसवेकर बैतूल प्रथम, कपिल परते बैतूल द्वितीय और कृष्णा देशमुख तृतीय स्थान पर रहे। दृष्टि बाधित वर्ग (200 मीटर दौड़ – बालक वर्ग) में मनीष मीणा भोपाल प्रथम, जितेन्द्र अहिरवार भोपाल द्वितीय और राजकुमार भोपाल तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त श्रवण बाधित महिला क्रिकेट में प्रथम भोपाल टीम विजेता एवं उपविजेता उज्जैन रही। दृष्टि बाधित बालक में जबलपुर विजेता उपविजेता भोपाल रही। कैरम बालक अस्थिबाधित वर्ग प्रथम कपिल परतें बैतूल, द्वितीय गुलशन बैतूल, शतरंज अस्थिबाधित प्रथम अतुल पाल बैतूल, द्वितीय गुलशन बैतूल, शतरंज प्रथम अभय चौहान द्वितीय आदित्य कुलपत भोपाल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सभी प्रतिभागियों ने सराहनीय कार्य किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांग कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

राज्य स्तरीय स्पर्श मेले में विभिन्न दिव्यांग विद्यालयों और संस्थाओं से आये कलाकारों द्वारा पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान के सभागार में रंगारंग प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों पर समूह नृत्य और नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों ने काफी सराहा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली वायंगणकर, आयुक्त नि:शक्तजन डॉ. अजय खेमरिया, उप सचिव सुश्री अंकिता धाकरे सहित विभागीय अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS