केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी
पद्म पुरस्कार विजेता सामाजिक बदलाव के पथ प्रदर्शक हैं, जिन्होंने अपनी असाधारण उपलब्धियों, नवाचार और अथक समर्पण से अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्र की प्रगति को गति दी है
ये पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उस विज़न का प्रतीक हैं, जिसमें 'People's Padma' को राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करने का माध्यम बनाया गया है
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा आज घोषित हुए पद्म पुरस्कार के विजेताओं को बधाई। उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेता सामाजिक बदलाव के पथ प्रदर्शक हैं, जिन्होंने अपनी असाधारण उपलब्धियों, नवाचार और अथक समर्पण से अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रगति को गति दी है। श्री शाह ने कहा कि ये पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उस विज़न का प्रतीक हैं, जिसमें लाखों लोगों को बेहतर सामाजिक बदलाव के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर 'People's Padma' को राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करने का माध्यम बनाया गया है।
