पुलिस अधीक्षक ने थाना कुठौन्द का किया आकस्मिक निरीक्षण
उरई, जालौन, उत्तर प्रदेश। जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार द्वारा थाना कुठौन्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों एवं एचएस इंडेक्स का अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के समुचित रखरखाव एवं नियमित अध्यावधिक, लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा थाना परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।