उरई : दयानन्द वैदिक कॉलेज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयीय तीन दिवसीय रोवर - रेंजर समागम 2021-22 का समापन

दयानन्द वैदिक कॉलेज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालयीय तीन दिवसीय रोवर - रेंजर समागम 2021-22 का समापन 

आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था दयानंद वैदिक कॉलेज उरई में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी  त्रिदिवसीय रोवर- रेंजर समागम 2021-22 का समापन मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह हंसपाल  ( प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरिमोहन पुरवार (अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), विशिष्ट अतिथि डॉ देवेंद्र कुमार (अवैतनिक मंत्री प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), विशिष्ट अतिथि सुश्री पूनम संधू (एएसओसी झांसी मंडल झांसी), डॉ . प्रवीण पांडे (जिला कमिश्नर स्काउट गाइड), श्री राकेश निरंजन (जिला सचिव स्काउट गाइड),डॉ आनंद गुप्ता ( अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड), श्रीमती संध्या पुरवार (सदस्य प्रबंध कारिणी कमेटी डीवीसी उरई), श्रीमती  किरण वर्मा सचिव झाँसी स्काउट , महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ गौरव यादव, कार्यक्रम  समागम के संयोजक एवं रोवर रेंजर प्रभारी डॉ नीरज द्विवेदी, डॉ अलका रानी पुरवार ,डॉ. श्रवण त्रिपाठी, डॉ. शीलू सेंगर तथा बुंदेलखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर - रेंजर प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ,डॉ वंदना कुशवाहा, डॉ. छाया त्रिवेदी ,डॉ. सुनीता प्रजापति, डॉ.कल्पना निरंजन, डॉ कविता अग्निहोत्री, डॉ. पूनम यादव ,डॉ.पुष्पेंद्र निरंजन, डॉ.मधुर लता द्विवेदी ,डॉ भूपेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में रोवर्स रेंजर्स गीत, सर्व धर्म प्रार्थना एवं  झंडारोहण कार्यक्रम  किया गया l

 महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने अपने वक्तव्य में विभिन्न महाविद्यालयों से आए रोवर्स रेंजर्स के पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं सहित अतिथियों एवं मुख्य अतिथियों का  स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही रोवर रेंजर के सभी विद्यार्थियों को अपने संगठन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहकर  कार्य करने की सराहना की  l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह हंसपाल ने अपने वक्तव्य में तीन दिवसीय रोवर रेंजर समागम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को आजीवन संगठन के उद्देश्यों को ईमानदारी के साथ इसे व्यवहारिक रूप देने की बात कही तथा इस अवसर पर उन्होंने एक अच्छी देशभक्ति गीत की भी प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कियाl  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में   डॉ हरिमोहन पुरवार ने रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों को अपने देश की संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति गर्व करने एवं उसे संजोए रखने की बात कही l महाविद्यालय के अवैतनिक मंत्री डॉ देवेंद्र कुमार ने सभी को सफल कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी l महाविद्यालय में  समागम कार्यक्रम में  रोवर्स रेंजर्स के कई पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष रखें तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l आज के कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स विद्यार्थियों ने  गाठबंधन ,प्राथमिक चिकित्सा, हस्तकला प्रदर्शनी, पुल निर्माण एवं तम्बू निर्माण कर अपनी अपनी प्रतिभा का कुशल  परिचय दिया  l तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट सुश्री पूनम संधू ने प्रस्तुत किया l  रोवर्स रेंजर्स समागम प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए जिसमें रोवर वर्ग में प्रथम स्थान- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय झांसी, द्वितीय स्थान बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से तीन  महाविद्यालयों मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोंच, दयानंद वैदिक कॉलेज उरई एवं टीकाराम महाविद्यालय मोठ  ने प्राप्त किया l पुरस्कार के इसी क्रम में रेंजर वर्ग में प्रथम स्थान बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी, द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय झांसी एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दो महाविद्यालयों आर्य कन्या महाविद्यालय झांसी एवं टीकाराम महाविद्यालय मोठ  ने प्राप्त किया l कार्यक्रम संयोजक डॉ अलका रानी पुरवार द्वारा आभार प्रदर्शन तथा समागम समाप्ति की घोषणा मुख्य अतिथि द्वारा की राष्ट्रगान के उपरांत की गई l कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री  मुकेश बाबू सक्सेना (सदस्य जिला स्काउट गाइड), सहित समागम कार्यक्रम समिति के समस्त समन्वयक एवं शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS