एल-2 कोविड चिकित्सालय में शीघ्र बनेंगी हेल्प डेस्क, आयुष्मान मित्र को कोविड हेल्प डेस्क पर किया जाएगा तैनात
जालौन, 18 मई 2021 : कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण राजकीय मेडिकल कालेज में संचालित एकमात्र एल 2 कोविड चिकित्सालय में बड़ी संख्या में उपचाराधीन आ रहे हैं। इन चिकित्सालयों में मरीज़ के साथ उनके परिजनों को रुकने की अनुमति नहीं होती है। इस कारण मरीज़ के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में उनके परिजनों को समय से जानकारी नहीं हो पाती है। इस वजह से तीमारदार परेशान होते है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद समेत प्रदेश के समस्त एल 2 कोविड चिकित्सालय में शासन द्वारा कोविड हेल्प डेस्क बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आयुष्मान मित्र को कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात किया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार कोविड हेल्प डेस्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक क्रियाशील रहेगी । उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात आयुष्मान मित्र द्वारा भर्ती मरीजों के परिजनों को समय से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जो परिजन कोविड हेल्प डेस्क पर आएंगे उन्हें भी आरोग्य मित्र द्वारा मरीज़ के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आठ मई को इस संदर्भ में आयुष्मान मित्र को ऑनलाइन प्रशिक्षित भी किया गया है, अब शासन के आदेशानुसार कोविड हेल्प डेस्क की प्रक्रिया बढ़ाई जा रही है।
यह है खास
आयुष्मान मित्र द्वारा संकलित सूचनाओं का शासन के द्वारा प्रतिदिन सत्यापन भी किया जाएगा।
आयुष्मान मित्र को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो उनके मासिक मानदेय का 25 प्रतिशत होगा।
आयुष्मान मित्र को चिकित्सालय द्वारा पीपीई किट भी मिलेगी ।