कानपुर: थाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

 कानपुर: थाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

कानपुर: थाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

थाना चकेरी कानपुर नगर उत्तर प्रदेश

दिनाँक 02.12.2020 श्रीमान डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता छावनी के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.12.2020 को थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर की पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर खास सूचना मिली कि 2 व्यक्ति हीबा ट्रेडस के आगे जंगल में सूखे पेड के नीचे 5 गाडियो के साथ बैठे है जो चोरी की है और ग्राहको की प्रतीक्षा कर रहे है यह लोग गाडियो में रजिट्रेशन बदलकर बेच देते है कि इस सूचना पर उ0नि0 पंकज मिश्रा चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर मय हमराह पुलिस बल के अभियुक्तगण 1. हिमान्शू गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष 2 - सावेज पुत्र शाहीन अंसारी निवासी गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष को हीवा ट्रेडर्स से आगे जंगल सूखे पेड के नीचे जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया , पकड़े गये अभियुक्तगणों के कब्जे से 03 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद स्कूटी बरामद हुये हैं , अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1005/2020 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । अपराध करने का तरीकाः- पूछताछ करने पर बताया कि यह गाडियो हम लोग चोरी कर पहचान छुपाने के लिये नम्बर बदलकर कुछ दिन प्रयोग करते है फिर यही पर एकत्र कर ग्राहक बुलाकर बेच देते है और प्राप्त पैसे से अपने शौक पूरे करते है इन गाडियो को भी नम्बर बदलकर यही पर एकत्र किये थे । गिरफ्तार अभि 0 का नाम व पता : 1. हिमान्शू गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 23 वर्ष 2. सावेज पुत्र शाहीन अंसारी निवासी गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष |
गिरफ्तारी का स्थान व समय : - हीवा ट्रेडर्स से आगे जंगल सूखे पेड के नीचे चौकी क्षेत्र जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर समय 23.30 बजे बरामदगी : 1. नकद 200 / - रूपये 2. मो0सा0सं0 UP 78 DM 8050 हीरो हाण्डा स्पलेन्डर चेचिस न0 06F16C38351 इन्जन न0 - 05A15E03759 3. मो0सा0सं0 UP 35AS 9456 पल्सर चेचिस न0 MD2ATICY5JRB48471 इन्जन न 0 DHYRJB712413, 4. मो0सा0स0 UP 78AW 9690 चेचिस न0 03L27F10231 इन्जन न0 03L27E08341 5. स्कूटी सं0 UP 78 DZ 1757 चेचिस न0 ME4JF50SGGTSS4680 इन्जन नO JF50ET3554825 6. स्कूटी सं ) UP 78 DZ 4757 चेचिस न0 अपठनीय इन्जन न0 BGANG2364386 गिरफ्तार करने वाली टीम : 1. उ0नि0 पंकज मिश्रा चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर 2. कां0 1784 दीपक चाहर चौकी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर 3. का0 3262 सत्येन्द्र कुमार चौकी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर 4. कां0 4071 सुमित प्रबल चौकी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर 5. का0 1241 अजय यादव कानपुर नगर चौकी जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर नगर
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS