मॉयल ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर उत्पादन हासिल किया

मॉयल ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर उत्पादन हासिल किया

मॉयल ने अक्टूबर 2025 में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन दर्ज किया है। यह इसकी स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह उत्पादन है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2026 के पहले सात महीनों के दौरान, कंपनी ने 11.04 लाख टन उत्पादन दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है।

अन्वेषण पर ज़ोर जारी रखते हुए मॉयल ने अप्रैल-अक्टूबर 2025 की अवधि के दौरान 57,275 मीटर की अपनी अब तक की सर्वोच्च अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग हासिल की है।

मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने इस प्रदर्शन पर कहा की "यह उत्साहजनक है कि पहले सात महीनों के दौरान उत्पादन में वृद्धि का रुझान बरकरार रहा है। मॉयल की टीम वर्त्तमान वर्ष में एक और प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS