मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जगम्मनपुर ने परचम फहराया

मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जगम्मनपुर ने परचम फहराया

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर ,जालौन । मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जनपद जालौन के श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज जगम्मनपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है । 

उत्तर प्रदेश संयुक्त शिक्षा निदेशालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तत्वाधान में आयोजित मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का झांसी में आयोजन हुआ जिसमें जिला जालौन के श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज जगम्मनपुर  के छात्र-छात्राओं को प्रतिभागी बनने का अवसर मिला । अवगत हो कि इस प्रतियोगिता में मात्र उन छात्राओं को प्रतिभागी बनने का अवसर मिला था जिन्होंने इसी माह 3 सितंबर को उरई में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और प्रथम आए थे । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज के चार छात्र छात्राओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया था । झांसी में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में श्री राजमाता इंटर कॉलेज जगम्मनपुर में शिक्षारत कक्षा 11वीं के छात्र आदर्श कुमार ने दृश्य कला में एवं कक्षा 12वीं की छात्रा मोहिनी ने स्थानीय खेल खिलौने व खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है । कक्षा बारहवीं के छात्र व छात्रा बृजेंद्र कुमार एवं गुंजन ने दृश्य कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । राजमाता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर ने उक्त प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय आए अपने विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र,बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  विद्यालय परिवार अपने छात्र छात्राओं की सफलता पर गौरवान्वित है। इसअवसर पर शिक्षक अरविंद सिंह चंदेल , वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ व अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS