जालौन : गृह कलह से तंग ग्रामीण फांसी पर झूल मरा
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : शराब के लिए पैसे मांगने पर घर में आए दिन झगड़ा होने से तंग ग्रामीण में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मल्लाहनपुरा निवासी रणधीर सिंह निषाद पुत्र जानकी प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष ने कमरे में लगे हुक के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक रणधीर शराब का लती था। शराब पीने के लिए आए दिन पैसे मांगने पर उसका अपनी से पत्नी से विवाद होता रहता था । सात बच्चों के पालन पोषण एवं पति के लिए शराब के पैसों का प्रबंध करना उसकी पत्नी के लिए बहुत कठिन होता जा रहा था। कल मंगलवार की शाम शराब के पैसे मांगने पर रणधीर का पत्नी से विवाद हुआ। अशांत मन से अपने कमरे में सोने के लिए चला गया वहां छत में लगे हुक के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया।