पशु बाड़ा में आग लगने से भैंस जल मरी, एक अन्य भैंस व पडिया गंभीर घायल

पशु बाड़ा में आग लगने से भैंस जल मरी, एक अन्य भैंस व पडिया गंभीर घायल  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी    जगम्मनपुर, जालौन : पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई वही उसकी डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है ।    रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर में आज रात सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल दोहरे के पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई व उसी भैंस की डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय दूसरी भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की बीती रात लगभग 12 बजे सुशील कुमार दोहरे के पशु बाड़ा में अचानक आग लग गई जिससे दीवारों के सहारे रखें छप्पर एवं पशुओं को खिलाने के लिए रखी बाजरा की करबी भी आग पकड़  ली जिससे छप्पर के नीचे बधे तीनों पशु आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के प्रयास के बाद बमुश्किल आग को बुझाया गया तब तक छप्पर के नीचे बंधी दुधारू भैंस जलकर मर चुकी थी व दो अन्य पशु गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए । बताया जाता है सुशील कुमार गरीब किसान है । परिवार के भरण-पोषण के लिए थोड़ी सी जमीन एवं पशुपालन से प्राप्त आय ही एकमात्र साधन था । गरीब किसान की दुधारू भैंस जलकर मर जाने से उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई है।
पशु बाड़ा में आग लगने से भैंस जल मरी, एक अन्य भैंस व पडिया गंभीर घायल  रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी    जगम्मनपुर, जालौन : पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई वही उसकी डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है ।    रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर में आज रात सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल दोहरे के पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई व उसी भैंस की डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय दूसरी भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की बीती रात लगभग 12 बजे सुशील कुमार दोहरे के पशु बाड़ा में अचानक आग लग गई जिससे दीवारों के सहारे रखें छप्पर एवं पशुओं को खिलाने के लिए रखी बाजरा की करबी भी आग पकड़  ली जिससे छप्पर के नीचे बधे तीनों पशु आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के प्रयास के बाद बमुश्किल आग को बुझाया गया तब तक छप्पर के नीचे बंधी दुधारू भैंस जलकर मर चुकी थी व दो अन्य पशु गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए । बताया जाता है सुशील कुमार गरीब किसान है । परिवार के भरण-पोषण के लिए थोड़ी सी जमीन एवं पशुपालन से प्राप्त आय ही एकमात्र साधन था । गरीब किसान की दुधारू भैंस जलकर मर जाने से उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई है।

पशु बाड़ा में आग लगने से भैंस जल मरी, एक अन्य भैंस व पडिया गंभीर घायल

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी


जगम्मनपुर, जालौन : पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई वही उसकी डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है ।


रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर में आज रात सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल दोहरे के पशु बाड़ा में आग लगने से दुधारू भैंस की जलकर मृत्यु हो गई व उसी भैंस की डेढ़ माह की पडिया व एक अन्य 3 वर्षीय दूसरी भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की बीती रात लगभग 12 बजे सुशील कुमार दोहरे के पशु बाड़ा में अचानक आग लग गई जिससे दीवारों के सहारे रखें छप्पर एवं पशुओं को खिलाने के लिए रखी बाजरा की करबी भी आग पकड़  ली जिससे छप्पर के नीचे बधे तीनों पशु आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों के प्रयास के बाद बमुश्किल आग को बुझाया गया तब तक छप्पर के नीचे बंधी दुधारू भैंस जलकर मर चुकी थी व दो अन्य पशु गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए । बताया जाता है सुशील कुमार गरीब किसान है । परिवार के भरण-पोषण के लिए थोड़ी सी जमीन एवं पशुपालन से प्राप्त आय ही एकमात्र साधन था । गरीब किसान की दुधारू भैंस जलकर मर जाने से उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS