जालौन : हिन्दू जागृति मंच ने मनाया वीरांगना लक्ष्मी बाई का जन्मदिन

उरई, जालौन : "हिन्दू जागृति मंच" ने मनाया वीरांगना लक्ष्मी बाई का जन्मदिन...    जनपद जालौन, उरई : दिनाँक -19/11/2022 को ,महान वीरांगना "रानी लक्ष्मीबाई" की जयन्ती के उपलक्ष्य में ,"राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच" ,उरई (जालौन), द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा  पर माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ,श्रद्धा सेंगर (जिला अध्यक्षा )जी के द्वारा की गई ,और जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओंकार सिंह ठाकुर (विश्व हिन्दू परिषद ,प्रान्तीय -अध्यक्ष) एवं लक्ष्मण सिंह जी उपस्थित रहे, और इस अवसर पर ,कार्यकारिणी के लोग भी उपस्थित रहे जिनमें संदीप दुबे जी (प्रान्तीय उपाध्यक्ष ) ,माला श्रीवास्तव (जिला संरक्षक) ,अमृता सक्सेना (राष्ट्रीय मन्त्री), प्रज्ञा दुबे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), गीता दीक्षित (जिला प्रभारी),शिखा सोनी (महिला मन्त्री) एवं सदस्य रीना श्रीवास्तव, दीपशिखा सोनी , नीलम गौड़, ज्ञानेन्द्र कुमार ,दिनेश श्रीवास्तव , बबलू त्रिवेदी ,मनीष सोनी आदि लोग उपस्थित हुए, सभी लोगों ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को याद किया और उनके साहस भरे कार्यों को नमन किया ,"खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी" जैसी वीरांगना को पूरी राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच की तरफ़ से इस जयन्ती पर हार्दिक नमन ।

उरई, जालौन : "हिन्दू जागृति मंच" ने मनाया वीरांगना लक्ष्मी बाई का जन्मदिन...


जनपद जालौन, उरई : दिनाँक -19/11/2022 को ,महान वीरांगना "रानी लक्ष्मीबाई" की जयन्ती के उपलक्ष्य में ,"राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच" ,उरई (जालौन), द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा  पर माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ,श्रद्धा सेंगर (जिला अध्यक्षा )जी के द्वारा की गई ,और जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओंकार सिंह ठाकुर (विश्व हिन्दू परिषद ,प्रान्तीय -अध्यक्ष) एवं लक्ष्मण सिंह जी उपस्थित रहे, और इस अवसर पर ,कार्यकारिणी के लोग भी उपस्थित रहे जिनमें संदीप दुबे जी (प्रान्तीय उपाध्यक्ष ) ,माला श्रीवास्तव (जिला संरक्षक) ,अमृता सक्सेना (राष्ट्रीय मन्त्री), प्रज्ञा दुबे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), गीता दीक्षित (जिला प्रभारी),शिखा सोनी (महिला मन्त्री) एवं सदस्य रीना श्रीवास्तव, दीपशिखा सोनी , नीलम गौड़, ज्ञानेन्द्र कुमार ,दिनेश श्रीवास्तव , बबलू त्रिवेदी ,मनीष सोनी आदि लोग उपस्थित हुए, सभी लोगों ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को याद किया और उनके साहस भरे कार्यों को नमन किया ,"खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी" जैसी वीरांगना को पूरी राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच की तरफ़ से इस जयन्ती पर हार्दिक नमन ।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS