जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : जुआ के फड़ पर रामपुरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने छापा डालकर पांच जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है ।
रामपुरा थानाध्यक्ष को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि आस पास के गांव के व कुछ स्थानीय जुआरी प्रतिदिन जगह बदल बदल कर जुआ खेल रहे हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह वैस ने अपने मुखविरों का जाल बिछाकर किसी भी प्रकार से जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ने की योजना बनाई। अंततोगत्वा आज मंगलवार की बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि जगम्मनपुर में भीखेपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के पीछे कुछ जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस , उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर , एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौहान मय हमराही मौके पर पहुंच गए पुलिस को देख जुआरी मौके से भागने लगे जिन्हें खदेडकर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को जुआ के फड पर एक अदद ताश की गड्डी , नगद रुपया लगभग 29 हजार, तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए ।गिरफ्तार पांच अभियुक्त संतोष कुमार राठौर पुत्र रामगोपाल निवासी हुसेपुरा जागीर , अरुण कुमार पुत्र राम गोपाल राठौर निवासी हुसेपुरा जागीर , दिनेश कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद निषाद निवासी मढेपुरा , देवीशंकर पुत्र शिवशंकर कुशवाहा निवासी जगम्मनपुर , शशिकांत दोहरे पुत्र गंगाराम दोहरे निवासी राजेंद्र नगर रामपुरा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 133/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया है।