डब्लूएचओ के सलाहकार ने की क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा

डब्लूएचओ के सलाहकार ने की क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा  टीबी यूनिट का निरीक्षण किया, टीबी पीड़ित महिला से भी लिया फीडबैक    जालौन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मंडलीय सलाहकार डॉ. ऐजिल अरासन ने जिले में क्षय उन्मूलन को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ जिला क्षय निरीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और जालौन की टीबी यूनिट का भ्रमण किया। उन्होंने एक महिला क्षय रोगी के घर का भ्रमण कर उनसे इलाज को लेकर फीडबैक भी लिया। क्षय रोगियों ने इलाज पर संतुष्टि जताई।    डब्लूएचओ के मंडलीय सलाहकार तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार भिटौरिया से उन्होंने जनपद के सरकारी क्षेत्र के 2052 और निजी अस्पतालों के 450 उपाचाराधीन मरीजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही गोद लिए मरीजों और निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जालौन की टीबी यूनिट का भी निरीक्षण किया। जहां सीनियर लैब उपचार पर्यवेक्षक संजय प्रजापति और टीबी हेल्थ वर्कर देवेंद्र कुमार से नोटिफिकेशन और जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मरीजों को दवा वितरण के बारे में भी पूछताछ की।    इसके बाद क्षय रोग से पीड़ित मोहल्ला नारोभास्कार निवासी तीस वर्षीय महिला के घर पर जाकर उससे बातचीत की और क्षय रोग के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं पर फीडबैक लिया। महिला ने बताया कि उसे पलमोनरी टीबी है। वह पांच महीने से इलाज ले रही है। उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। निक्षय पोषण से तहत पांच सौ रुपये पोषण भत्ता भी मिल रहा है। इसके बाद मंडलीय सलाहकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा से भी क्षय उन्मूलन को लेकर चर्चा की और जिले में संचालित गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर के डाक्टर अमित कुमार से भी मुलाकात की और अधिक से अधिक मरीजों के नोटिफिकेशन कराने पर जोर दिया। इस दौरान जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आलोक मिश्रा, जिला टीबी औरएचआईवी समन्वयक शहनवाज खान, डीपीसी नुरुल हुदा आदि मौजूदरहे।
डब्लूएचओ के सलाहकार ने की क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा  टीबी यूनिट का निरीक्षण किया, टीबी पीड़ित महिला से भी लिया फीडबैक    जालौन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मंडलीय सलाहकार डॉ. ऐजिल अरासन ने जिले में क्षय उन्मूलन को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ जिला क्षय निरीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और जालौन की टीबी यूनिट का भ्रमण किया। उन्होंने एक महिला क्षय रोगी के घर का भ्रमण कर उनसे इलाज को लेकर फीडबैक भी लिया। क्षय रोगियों ने इलाज पर संतुष्टि जताई।    डब्लूएचओ के मंडलीय सलाहकार तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार भिटौरिया से उन्होंने जनपद के सरकारी क्षेत्र के 2052 और निजी अस्पतालों के 450 उपाचाराधीन मरीजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही गोद लिए मरीजों और निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जालौन की टीबी यूनिट का भी निरीक्षण किया। जहां सीनियर लैब उपचार पर्यवेक्षक संजय प्रजापति और टीबी हेल्थ वर्कर देवेंद्र कुमार से नोटिफिकेशन और जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मरीजों को दवा वितरण के बारे में भी पूछताछ की।    इसके बाद क्षय रोग से पीड़ित मोहल्ला नारोभास्कार निवासी तीस वर्षीय महिला के घर पर जाकर उससे बातचीत की और क्षय रोग के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं पर फीडबैक लिया। महिला ने बताया कि उसे पलमोनरी टीबी है। वह पांच महीने से इलाज ले रही है। उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। निक्षय पोषण से तहत पांच सौ रुपये पोषण भत्ता भी मिल रहा है। इसके बाद मंडलीय सलाहकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा से भी क्षय उन्मूलन को लेकर चर्चा की और जिले में संचालित गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर के डाक्टर अमित कुमार से भी मुलाकात की और अधिक से अधिक मरीजों के नोटिफिकेशन कराने पर जोर दिया। इस दौरान जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आलोक मिश्रा, जिला टीबी औरएचआईवी समन्वयक शहनवाज खान, डीपीसी नुरुल हुदा आदि मौजूदरहे।

डब्लूएचओ के सलाहकार ने की क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा

टीबी यूनिट का निरीक्षण किया, टीबी पीड़ित महिला से भी लिया फीडबैक


जालौन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मंडलीय सलाहकार डॉ. ऐजिल अरासन ने जिले में क्षय उन्मूलन को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ जिला क्षय निरीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और जालौन की टीबी यूनिट का भ्रमण किया। उन्होंने एक महिला क्षय रोगी के घर का भ्रमण कर उनसे इलाज को लेकर फीडबैक भी लिया। क्षय रोगियों ने इलाज पर संतुष्टि जताई।


डब्लूएचओ के मंडलीय सलाहकार तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार भिटौरिया से उन्होंने जनपद के सरकारी क्षेत्र के 2052 और निजी अस्पतालों के 450 उपाचाराधीन मरीजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही गोद लिए मरीजों और निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों की प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जालौन की टीबी यूनिट का भी निरीक्षण किया। जहां सीनियर लैब उपचार पर्यवेक्षक संजय प्रजापति और टीबी हेल्थ वर्कर देवेंद्र कुमार से नोटिफिकेशन और जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मरीजों को दवा वितरण के बारे में भी पूछताछ की।


इसके बाद क्षय रोग से पीड़ित मोहल्ला नारोभास्कार निवासी तीस वर्षीय महिला के घर पर जाकर उससे बातचीत की और क्षय रोग के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं पर फीडबैक लिया। महिला ने बताया कि उसे पलमोनरी टीबी है। वह पांच महीने से इलाज ले रही है। उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। निक्षय पोषण से तहत पांच सौ रुपये पोषण भत्ता भी मिल रहा है। इसके बाद मंडलीय सलाहकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा से भी क्षय उन्मूलन को लेकर चर्चा की और जिले में संचालित गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर के डाक्टर अमित कुमार से भी मुलाकात की और अधिक से अधिक मरीजों के नोटिफिकेशन कराने पर जोर दिया। इस दौरान जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आलोक मिश्रा, जिला टीबी औरएचआईवी समन्वयक शहनवाज खान, डीपीसी नुरुल हुदा आदि मौजूदरहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS