विद्युत मंत्रालय 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेगा

विद्युत मंत्रालय 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेगा

विद्युत मंत्रालय आईआईटीएफ पवेलियन में अपनी विभिन्न उपलब्धियों एवं पहल को प्रदर्शित करेगा

विद्युत मंत्रालय, अपने सीपीएसई/संगठनों के साथ, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर 2022 के दौरान आयोजित होने वाले 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) - 2022 में भाग लेगा। मंत्रालय ने हॉल संख्या-5 में “उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य" की थीम के साथ एक पवेलियन स्थापित किया है।


केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह 15 नवंबर 2022 को अपराह्न 3 बजे इस पवेलियन का उद्घाटन करेंगे।


इस पवेलियन में विद्युत मंत्रालय अपनी विभिन्न उपलब्धियों और स्मार्ट मीटरिंग, स्मार्ट होम, स्मार्ट वितरण प्रणाली, वन नेशन वन ग्रिड वन फ्रीक्वेंसी, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा संरक्षण, बिजली तक सार्वभौमिक पहुंच और विभिन्न समुदायों में बदलाव लाने में जल विद्युत संयंत्रों की भूमिका जैसी नई पहल को प्रदर्शित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS