जुलूस निकालकर धूमधाम से मनाया पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहव का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार जुलूस निकालकर जोर शोर से मनाया गया ।
ज्ञात हो कि संसार भर में फैले मुसलमानों के लिए ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार खास अहमियत रखता है क्योंकि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन आज के ही दिन सन् 570 ईस्वी में अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में हुआ था। इस दिन को अल्लाह की इबादत का खास मौका माना जाता है। मुसलमान इस मौके पर जोश-ओ-खरोश के साथ जुलूस निकालकर दान व ज़कात करते हैं तथा घर और मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ते हैं। मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ने के साथ ही लोगों में दान व खैरात बांटी जाती है । कहते हैं इस दिन कुरान पढ़ने व खैरात बाटने से अल्लाह का रहम बरसता है । इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से ईद ए मिलाद उन नबी का त्यौहार रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन मनाया जाता है । इस वर्ष 9 अक्टूबर रविवार को यह त्यौहार दुनियां भर के साथ साथ जगम्मनपुर रामपुरा में धूम धाम एवं खुशी व जोश खरोश के साथ मनाया गया । इस अवसर पर रामपुरा व जगम्मनपुर में बैंड बाजे तथा डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं एवं दान बांटते मुस्लिम लोगों में अद्भुत उत्साह दिखा । रामपुरा में मस्जिद से उठा जुलूस बाजार तथा बस स्टैंड होता हुआ वापस मस्जिद पर समाप्त हुआ इसी प्रकार जगम्मनपुर में भी टिकरी कुंआ मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस बाजार भ्रमण कर बस स्टैंड होता हुआ वापस मस्जिद तक पहुंचा। इस मौके पर रास्ते में जगह-जगह मिष्ठान व विस्लरी पानी की बोतलों का वितरण किया गया। रामपुरा नगर में दौरान ए जुलूस रामपुरा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैस, उपनिरीक्षक सुशील कुमार पाराशर , उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, उपनिरीक्षक आरिफ खान व पुलिस बल तैनात रहा, इसी प्रकार जगम्मनपुर में उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ ने भरपूर मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया।