जालौन : मानसिक समस्याओं को न करें नजरअंदाज : डॉ अविनेश कुमार

मानसिक समस्याओं को न करें नजरअंदाज : डॉ अविनेश कुमार  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित    जालौन : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनसीडी के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सिा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शिविर में 556 मरीज देखे गए।    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा ने कहा कि इस साल के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि आजकल का वातावरण में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शारीरिक के साथ मानसिक बीमारियां की चपेट में ज्यादा लोग आ रहे है। इसका कारण है कि लोग तनाव में रह रहे है। यदि समय से जांच और उपचार कराया जाए तो बीमारियां से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हाइपरटेशन, शुगर जैसी बीमारियां स्लो प्वाइजन की तरह काम कर रही है। इन्हें हलके में न लें। समय से इसका इलाज कराए।    अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एनसीडी के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाना होगा। मधुमेह की दवाओं का समय पर बिना अंतराल किए सेवन करना है। जब तक डाक्टर सलाह दें, तब तक दवाओं का सेवन करें। इसके अलावा सुबह शाम आधा घंटा टहलने और मानसिक तनाव न लेने की भी सलाह दी।    कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसपी सिंह, मनो चिकित्सक डा. बीमा चौहान, डा. तारा शहजानंद ने मरीजों की जांच की और दवाएं दीं। इसके अलावा एनसीडी के लैब टेक्नीशियन रामेंद्र सिंह गुर्जर, काउंसलर दीपना पांडेय, स्टाफ नर्स श्वेता सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट राजेश कुमार, तंबाकू नियंत्रण काउंसलर महेश कुमार, मानसिक स्वास्थ्य से सोशल वर्कर दिनेश सिंह, ओरल हेल्थ प्रोग्राम से आशुतोष वर्मा, कुष्ठ विभाग से हेमंत कुमार, हेल्प डेस्क के ब्रजेश कश्यप ने मरीजों को अपने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी।     स्वास्थ्य शिविर में सबसे ज्यादा डायबिटीज  123 लोगों ने जांच कराई। इसमें 35 मरीज पीड़ित मिले। हाइपरटेशन (बीपी) के 221 ने जांच कराई, इसमें 43 मरीज बीपी के निकले। हाथ, पैर के तनाव वाले 31 मरीज मिले। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी 56 मरीजों की जांच की गई। इसमें 18 मानसिक रोग से पीड़ित मिले। तंबाकू नियंत्रण के 15, मुख संबंधी बीमारियों के 16 मरीजों की जांच की गई।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा के आदेशानुसार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों की जांच के साथ दवाएं दी गई। साथ ही लोगों को मानसिक रुप से जागरूक करने की शपथ भी ली गई।

मानसिक समस्याओं को न करें नजरअंदाज : डॉ अविनेश कुमार

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित


जालौन : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनसीडी के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सिा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शिविर में 556 मरीज देखे गए।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा ने कहा कि इस साल के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि आजकल का वातावरण में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शारीरिक के साथ मानसिक बीमारियां की चपेट में ज्यादा लोग आ रहे है। इसका कारण है कि लोग तनाव में रह रहे है। यदि समय से जांच और उपचार कराया जाए तो बीमारियां से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हाइपरटेशन, शुगर जैसी बीमारियां स्लो प्वाइजन की तरह काम कर रही है। इन्हें हलके में न लें। समय से इसका इलाज कराए।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एनसीडी के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव लाना होगा। मधुमेह की दवाओं का समय पर बिना अंतराल किए सेवन करना है। जब तक डाक्टर सलाह दें, तब तक दवाओं का सेवन करें। इसके अलावा सुबह शाम आधा घंटा टहलने और मानसिक तनाव न लेने की भी सलाह दी।


कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसपी सिंह, मनो चिकित्सक डा. बीमा चौहान, डा. तारा शहजानंद ने मरीजों की जांच की और दवाएं दीं। इसके अलावा एनसीडी के लैब टेक्नीशियन रामेंद्र सिंह गुर्जर, काउंसलर दीपना पांडेय, स्टाफ नर्स श्वेता सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट राजेश कुमार, तंबाकू नियंत्रण काउंसलर महेश कुमार, मानसिक स्वास्थ्य से सोशल वर्कर दिनेश सिंह, ओरल हेल्थ प्रोग्राम से आशुतोष वर्मा, कुष्ठ विभाग से हेमंत कुमार, हेल्प डेस्क के ब्रजेश कश्यप ने मरीजों को अपने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी। 


स्वास्थ्य शिविर में सबसे ज्यादा डायबिटीज  123 लोगों ने जांच कराई। इसमें 35 मरीज पीड़ित मिले। हाइपरटेशन (बीपी) के 221 ने जांच कराई, इसमें 43 मरीज बीपी के निकले। हाथ, पैर के तनाव वाले 31 मरीज मिले। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी 56 मरीजों की जांच की गई। इसमें 18 मानसिक रोग से पीड़ित मिले। तंबाकू नियंत्रण के 15, मुख संबंधी बीमारियों के 16 मरीजों की जांच की गई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा के आदेशानुसार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों की जांच के साथ दवाएं दी गई। साथ ही लोगों को मानसिक रुप से जागरूक करने की शपथ भी ली गई।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS