पुलिस अधीक्षक जालौन ने किया मण्डी समिति चौकी का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जालौन ने किया मण्डी समिति चौकी का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पुलिस चौकी मण्डी समिति कोतवाली उरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा चौकी के अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये |

जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा कोतवाली उरई क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मण्डी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी में रखे अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन किया और उनकी विधिवत जांच की।

उन्होंने चौकी प्रभारी समेत सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अभिलेखों को अद्यतन रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने साफ-सफाई व्यवस्था और जनता से बेहतर संवाद बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और सभी पुलिसकर्मी इसमें पूरी निष्ठा से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने की हिदायत भी दी।









एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS