जालौन : माधौगढ़ पुलिस द्वारा 2 इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार
जालौन : कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित/फरार चल रहे 25,000-25,000/- रूपये के 02 इनामियां अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 11 / 2023 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित / फरार चल रहे 25,000- 25,000/- रूपये के 02 इनामियां अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
दिनांक 03.07.2025 को कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर / वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली माधौगढ में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 11/23 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित एवं 25,000-25,000/- रूपये के 02 इनामिया अभियुक्तगण 01. राजकुमार गुर्जर पुत्र राधेश्याम गुर्जर उम्र क 35 वर्ष 02. दलुवा उर्फ दलवीर पुत्र गजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ कल्ला उर्फ कल्यान उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गण ग्राम भूरे का पुरा थाना एण्डोरी जिला भिण्ड म०प्र० को महराजपुरा मध्यप्रदेश बार्डर के पुल से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के नाम व पता-
1. राजकुमार गुर्जर पुत्र राधेश्याम गुर्जर उम्र करीब 35 वर्ष
2. दलुवा उर्फ दलवीर पुत्र गजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ कल्ला उर्फ कल्यान उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण ग्राम भूरे का पुरा थाना एण्डोरी जिला भिण्ड म०प्र०
मध्य प्रदेश राज्य में अभियुक्त राजकुमार के विरूद्ध करीब 25 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. प्र0नि0 कोतवाली माधौगढ मय पुलिस टीम