जालौन : जीवन बचाता है टीकाकरण, न बरतें लापरवाही : सीडीओ

जालौन : जीवन बचाता  है टीकाकरण, न बरतें लापरवाही : सीडीओ  जिला अस्पताल से पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई    जालौन : राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान को लेकर बुधवार को जन जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय उरई से निकाली गई। रैली को  मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी शर्मा ने  झंडी दिखाकर रवाना किया ।     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण जीवन बचाने का काम करता है। बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए पल्स पोलियो की दो बूंद जरूर पिलाए। यह दो बूंद बच्चों की जिंदगी बचाने के काम आएगी। उन्होंने अभियान से जुड़ी टीमों को पूरी जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 20  से 25 मार्च तक संचालित होगा। इसमें 20 मार्च को दिवस आयोजित कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 21 मार्च से घर घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगी। अभियान के दौरान जन्म से पांच साल तक के कुल 223085 बच्चों को दवा पिलाई जानी है।     अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव प्रभाकर व डा. एसडी चौधरी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के लिए टीमें बना दी गई हैं और उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है। अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।     इस अवसर पर जिला असपताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा, अपर शोध अधिकारी  आरपी विश्वकर्मा, मुहम्मद अकील,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, सीडीपीओ विमलेश आर्या ,समाजसेवी संदीप गहोई, रामशरण जाटव, ममता स्वर्णकार आदि मौजूद रहे। इसके पहले एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में एनसीसी, कैडेट्स, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्त्तापीछे-पीछे चल रहें थीं। रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से होकर शहीद भगत सिंह चौराहा से बजरिया से होते हुये गणेशगंज होकर जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई।

जालौन : जीवन बचाता  है टीकाकरण, न बरतें लापरवाही : सीडीओ

जिला अस्पताल से पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई


जालौन : राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान को लेकर बुधवार को जन जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय उरई से निकाली गई। रैली को  मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी शर्मा ने  झंडी दिखाकर रवाना किया । 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण जीवन बचाने का काम करता है। बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए पल्स पोलियो की दो बूंद जरूर पिलाए। यह दो बूंद बच्चों की जिंदगी बचाने के काम आएगी। उन्होंने अभियान से जुड़ी टीमों को पूरी जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 20  से 25 मार्च तक संचालित होगा। इसमें 20 मार्च को दिवस आयोजित कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 21 मार्च से घर घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगी। अभियान के दौरान जन्म से पांच साल तक के कुल 223085 बच्चों को दवा पिलाई जानी है। 


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव प्रभाकर व डा. एसडी चौधरी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के लिए टीमें बना दी गई हैं और उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है। अभियान में शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। 


इस अवसर पर जिला असपताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा, अपर शोध अधिकारी  आरपी विश्वकर्मा, मुहम्मद अकील,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, सीडीपीओ विमलेश आर्या ,समाजसेवी संदीप गहोई, रामशरण जाटव, ममता स्वर्णकार आदि मौजूद रहे। इसके पहले एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में एनसीसी, कैडेट्स, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्त्तापीछे-पीछे चल रहें थीं। रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से होकर शहीद भगत सिंह चौराहा से बजरिया से होते हुये गणेशगंज होकर जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS