ओलंपिक मशाल खिलाड़ियों को सौंप, किया गया रवाना : जिलाधिकारी जालौन

ओलंपिक मशाल खिलाड़ियों को सौंप, किया गया रवाना : जिलाधिकारी जालौन

जालौन, उरई : जिलाधिकारी ने ओलम्पिक मशाल को खिलाड़ियों को सौंप कर किया रवाना

जालौन, उरई : आज जनपद जालौन से टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मशाल खिलाड़ियों के हाथ मे सौंपी गयी। पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में रिले को सफल बनाने की जिम्मेदारी लक्ष्मण अवार्डी श्री रविकांत मिश्र व खेल जगत फाउंडेशन को दी गयी। जिसमे सैंकड़ो की संख्या में खिलाड़ियों, पीआरडी जवानों, नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियर ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी बच्चों एवं खिलाड़ियों में जमकर उत्साह दिखा एवं जनपद में आये हुए सभी खिलाड़ियों का सहृदय स्वागत एवं फूल माला पहनाकर प्रोत्साहित किया। साथ ही इस कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में आये जिलाधिकारी को दीपक पाण्डेय ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। जिसमे दीपक पाण्डेय का प्रमुख आयोजक की भूमिका में रहे। 

रैली को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी, डॉ ममता स्वर्णकार, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सभी पत्रकार बंधु, अलीम सर, आरएलपी शूटिंग रेंज के समस्त खिलाड़ी, रजनी मेम और शिखा मेम रही। खिलाड़ियों ने नेशनल प्लेयर अनादि, डॉली राजपूत, साक्षी, आकांक्षा, सौम्या, दिव्यांशी, मुस्कान, अनुष्का, श्रेयांशी व अन्य खिलाड़ियों में शुभ, वैभव, हर्षिता, प्रदीप सर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS