जालौन: एट नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक पर लगा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप, जिलाधिकारी को संबोधित सौंपा शिकायती पत्र

जालौन: एट नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक पर लगा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप, जिलाधिकारी को संबोधित सौंपा शिकायती पत्र

 जालौन: एट नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक पर लगा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप, जिलाधिकारी को संबोधित सौंपा शिकायती पत्र

जालौन: एट नगर के समाजसेवी उमाशंकर ने नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू पर अपने चाहतों को परस्पर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आज जिला मुख्यालय उरई में स्थित जिलाधिकारी कार्यलय पहुँचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र दिया। 

शिकायती पत्र के माध्यम से समाज सेवी उमाशंकर ने बताया कि हाल में ही एट ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू मैथिलीशरण गुप्ता कार्यरत हैं और जब से इनकी तैनाती की गई है तभी से अपने चाहे तो एवं सजाती लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ऑफिस में बैठकर नए निर्माण कार्य की योजना बना कर कार्यालय में अपने चहेतों को टेंडर के माध्यम से लाभ पहुंचा रहे हैं और साथ ही जहां जरूरत नहीं होती उधर निर्माण कार्य करवाते हैं और जहां वास्तविक जरूरत है वहां पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता। जब से इनकी यहाँ तैनाती हुई है तब से इनका सिर्फ एक ही सूत्री कार्यक्रम चल रहा है और वह अपने सजातीय एवं चहेतों को नगर पंचायत द्वारा लाभ पहुंचाना। जिस भी नगर पंचायत में इनकी तैनाती होती है उसमें यह हमेशा ही अपने कार्यों को लेकर विवादित रहते हैं। हाल ही में 13 जुलाई को डाले गए टेंडर अपने चाहतों को दे दिए। अगर ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर डाले जाते हैं तो इससे राजस्व को भी फायदा होता है। अतः उक्त संबंध में निष्पक्ष जांच करा कर नगर पंचायत में तैनात बाबू मैथिली शरण गुप्ता के कार्यों की जांच की जाए और उचित कार्रवाई की जाए।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS