कोविड-19 टीकाकरण अपडेट
राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए
राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास लगाये जाने के लिए 1.65 करोड़ से अधिक खुराकें अभी भी उपलब्ध
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराने के जरिये उनकी सहायता करती रही है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की प्रत्यक्ष खरीद को भी सुगम बनाती रही है। टीकाकरण टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एवं कोविड समुचित बर्ताव के साथ साथ महामारी के नियंत्रण तथा प्रबंधन के लिए भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अंतरंग हिस्सा है।
कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित चरण-3 रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से आरंभ हुआ है।
इस रणनीति के तहत, प्रत्येक महीने किसी भी विनिर्माता की सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्ररी (सीडीएल) स्वीकृत टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार द्वारा की जाएगी। यह राज्य सरकारों को पूरी तरह निशुल्क रूप से इन टीकों को उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसाकि यह पहले से ही करती रही है। भारत सरकार ने अभी तक निशुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के जरिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक (24,30,09,080) टीके उपलब्ध कराये हैं। इनमें से, अपव्यय सहित कुल उपभोग 22,65,08,508 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) का हुआ है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1,65 करोड़ से अधिक (1,65,00,572) कोविड टीके उपलब्ध हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित किया
- एनएचपीसी लिमिटेड ने कंवर्जेंस एनर्जी सविर्सेज लिमिटेड के साथ ई-मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए
- केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया, आईएलसी के 109वें सत्र को संबोधित किया
- “बच्चों में कोविड-19: खतरे और सावधानियां”
- एनटीपीसी ने संयुक्त राष्ट्र के सीईओ वाटर मैंडेट पर किए हस्ताक्षर, पानी की खपत को कम करने, उसका फिर से इस्तेमाल करने और उसे रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहल
- कोविड-19 टीकाकरण अपडेट : राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए
- कोविड-19 अपडेट : पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज हुए जो 58 दिनों में सबसे कम है