कोविड-19 अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज हुए जो 58 दिनों में सबसे कम है |
निरंतर गिरावट के रुझान के साथ, भारत के सक्रिय मामले और कम होकर 15,55,248 पर आ गए, जो लगातार 9 दिनों से 2 लाख से कम हैं | पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 80,745 की कमी | अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से 2.67 करोड़ से अधिक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं | पिछले 24 घंटों के दौरान 1,97,894 रोगी स्वस्थ हुए | पिछले लगातार 23 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही | राष्ट्रीय रिकवरी दर में निरंतर स्थिर वृद्धि, आज यह 93.38 प्रतिशत तक पहुंची | साप्ताहिक पोजिटिविटी दर वर्तमान में 6.89 प्रतिशत है | दैनिक पोजिटिविटी दर और गिर कर 5.78 प्रतिशत तक आई, लगातार 12 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है | जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 36.1 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं | राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 22.78 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित किया
- एनएचपीसी लिमिटेड ने कंवर्जेंस एनर्जी सविर्सेज लिमिटेड के साथ ई-मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए
- केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया, आईएलसी के 109वें सत्र को संबोधित किया
- “बच्चों में कोविड-19: खतरे और सावधानियां”
- एनटीपीसी ने संयुक्त राष्ट्र के सीईओ वाटर मैंडेट पर किए हस्ताक्षर, पानी की खपत को कम करने, उसका फिर से इस्तेमाल करने और उसे रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहल
- कोविड-19 टीकाकरण अपडेट : राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए
- कोविड-19 अपडेट : पिछले 24 घंटों में 1.20 लाख दैनिक नए मामले दर्ज हुए जो 58 दिनों में सबसे कम है