जगम्मनपुर: गंदगी से पटे बाजार में प्रधान का स्वच्छता मिशन प्रारंभ, नाली में कीचड़ और सड़कों पर नहीं रहने देंगे कचरा : प्रज्ञादीप

जगम्मनपुर, जालौन : गंदगी से पटे बाजार में प्रधान का स्वच्छता मिशन प्रारंभ, नाली में कीचड़ और सड़कों पर नहीं रहने देंगे कचरा : प्रज्ञादीप

जगम्मनपुर, जालौन : गंदगी से पटे बाजार में प्रधान का स्वच्छता मिशन प्रारंभ, नाली में कीचड़ और सड़कों पर नहीं रहने देंगे कचरा : प्रज्ञादीप

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने शपथ ग्रहण के बाद अपने काम का आगाज जगम्मनपुर बाजार में स्वच्छता अभियान से कर दिया है।

ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने अपने शपथ ग्रहण के उपरांत सर्वप्रथम स्वच्छता कार्यक्रम को महत्व देते हुए जगम्मनपुर बाजार की वर्षों से साफ न होने के कारण बजबजाती नालियां एवं सड़कों में पसरी गंदगी को साफ कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।  

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने बताया कि जिस तरह किसी व्यक्ति को उसके चेहरे से पहचाना जाता है उसी तरह किसी गांव कस्बा अथवा शहर की स्थिति बाजार एवं सड़कों को देखकर लगाई जा सकती है कि यहां के रहने वाले लोग कैसे हैं , यदि बाजार स्वच्छ  होगा एवं नालियों कीचड़ रहित होंगी तो निश्चय ही वहां के रहने वाले लोग भी अच्छे होंगे। प्रधान प्रज्ञादीप ने कहा कि बाजार में सड़कों के दोनों ओर जहां जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनी है उन्हें शीघ्र बनवाया जाएगा एवं सड़कों से बहुत नीचे हो चुकी नालियों की ऊंचाई बढ़ाकर सड़क और नालियों के बीच खाली स्थान को इंटरलॉक अथवा सीसी से भरकर पक्का कर दिया जाएगा ताकि बाजार में सफाई बनी रहे एवं बाजार के सुंदरीकरण के लिए और जो कुछ भी हो सकता है वह यथाशक्ति किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS