वैक्सीनेशन को लेकर परमार्थ के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा गतिरोध, गांव-गांव में जाकर लोगों को किया मोटीवेट

वैक्सीनेशन को लेकर परमार्थ के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा गतिरोध, गांव-गांव में जाकर लोगों को किया मोटीवेट

वैक्सीनेशन को लेकर परमार्थ के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा गतिरोध, गांव-गांव में जाकर लोगों को किया मोटीवेट

उरई : एक ओर कोरोना के प्रसार ने माहौल को भयावह बना दिया है। दूसरी ओर इसके बावजूद वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी तमाम गलतफहमिया तारी हैं जिसके चलते लोग टीका लगवाने को तैयार ही नहीं हो रहे। स्वयं सेवी संस्था परमार्थ के कार्यकर्ताओं ने जब इस दिशा में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भीषण गर्मी में पसीना बहाया तो उन्हें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। हालांकि कई लोगों को वे वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में कामयाब हुए। जिससे उनका उत्साह बढ़ा।

कोरोना के वैक्सीन को लेकर आम लोगों में अभी भी तमाम भ्रांतियां व्याप्त हैं। उन्हें लगता है कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें कष्टदायी बुखार, दर्द आदि हो सकता है। जिसकी वजह से वे वैक्सीन से कतरा रहे हैं। नतीजतन उम्मीद के मुताबिक टीकाकरण नहीं हो पा रहा। जो कोरोना के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रहा है।

परमार्थ समाज सेवी संस्था ने इस स्थिति से निपटने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत संस्था के कार्यकर्ताओं ने माधौगढ़ विकास खंड के मीगनी, गोपालपुरा और भगवानपुरा इसी तरह रामपुरा विकास खंड के टीहर, महाराजपुरा, किशुनपुरा, छोटीबेड़ और सोनेपुरा आदि तथा डकोर विकास खंड के दौलतपुरा, रगौली, सरसौखी व रगेदा आदि ग्रामों में लोगों को प्रेरित करने के लिए गोष्ठियां आयोजित की। इनमें लोगों ने अपनी आशंकाये कार्यकर्ताओं के सामने रखी जिनका कार्यकर्ताओं ने बखूबी निराकरण किया। अंततोगत्वा कार्यकर्ताओं की मेहनत कामयाब हुई और लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तत्पर होने लगे। डकोर विकास खंड के ग्रामों में परमार्थ के कार्यकर्ताओं ने स्वयं लगभग दो दर्जन लोगों को मेडिकल कालेज में बने वैक्सीन सेंटर में लाकर उनका टीकाकरण कराया। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में परमार्थ द्वारा गतिरोध तोड़ने से अब वैक्सीनेशन में तेजी आयेगी।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS