उरई: 12 बच्चों की मेहनत रंग लाई, सैनिक स्कूल में हुआ चयन

उरई: 12 बच्चों की मेहनत रंग लाई, सैनिक स्कूल में हुआ चयन

पाठक सैनिक क्लासेज में पढ़ने वाले साठ फीसदी छात्र सैनिक स्कूल में चयनित

उरई : शहर के मोहल्ला गोपालगंज सब्जी मंडी के पास स्थित पाठक सैनिक क्लासेज के 12 बच्चों का झांसी व लखनऊ के सैनिक स्कूल में चयन हो गया। चयनित छात्रों को बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर सौरभ पाठक ने बताया कि छात्रों की मेहनत और स्कूल स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन की बदौलत छात्रों को यह सफलता मिली है। कोरोना काल में बच्चों को कंपटीशन के लिए तैयार करना चुनौती पूर्ण था लेकिन इसे चुनौती मानकर बखूबी संभाला गया और आज नतीजा सबके सामने है। करीब साठ फीसदी बच्चों का सिलेक्शन सैनिक स्कूल लखनऊ व झांसी में हो गया है। सैनिक स्कूल में चयन को लेकर बच्चे भी उत्साहित है।

स्कूल की एमडी रीना पाठक ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अच्छे मार्गदर्शन और निखारने की जरूरत है। हालांकि इसमें अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर जागरुक रहे तो बच्चे किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि  उनके संस्थान के  मयंक, शुभ, संकल्प का कक्षा सात में लखनऊ सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। जबकि कक्षा छह में  अभिषेक, अभय प्रताप सिंह, कुशाग्र भदौरिया, कार्तिक दीक्षित, आयुष चतुर्वेदी, राघव यादव, प्रथम मिश्रा,  दीपशिखा, अनुराग का चयन सैनिक स्कूल झांसी और मैनपुरी सैनिक स्कूल में हुआ है। चयनित बच्चों ने भी अपनी सफलता का श्रेय  नियमित पढ़ाई और गुरुजनों की मेहनत व मार्गदर्शन को दिया है। दौरान मुकुल अग्रवाल, शत्रुघ्न, प्रवीण तिवारी, पवन गुप्ता, प्रिंस, काव्या पाठक, आशी आदि ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS