जालौन: सुरक्षित मातृत्व दिवस के साथ मनाया जाएगा अंतरा दिवस

जालौन : सुरक्षित मातृत्व दिवस के साथ मनाया जाएगा अंतरा दिवस

स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच होगी, अंतरा के फायदे बताकर सेवा प्रदान की जाएगी

जालौन, 8 अप्रैल 2021 : हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के साथ इस बार विशेष अंतरा दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा के बारे में जानकारी देकर सेवा प्रदान की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. एसडी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर हाई रिक्स प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिह्नित कर उनका इलाज किया जाता है ताकि उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। इसके लिए हर माह की नौ तारीख को विशेष दिवस का आयोजन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय पीएचसी, पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं को जागरुक किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार शासन के निर्देश पर परिवार नियोजन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अंतरा इंजेक्शन के बारे में जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल जाता है। महिलाओं को सुरक्षित प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरुआत की गई है। अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 18001303044 नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक काल कर सलाह ली जा सकती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह ने अंतरा दिवस पर प्रत्येक आशा को एक एक अंतरा लगवाने का लक्ष्य दिया गया है। परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय ने बताया कि पिछले वर्ष 2305 अंतरा इंजेक्शन लगवाए गए थे। इस बार 3600 इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई है। पत्र जारी कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS