मेडिकल कालेज में टीबी कोर कमेटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जालौन 18 मार्च 2021 : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेज में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें तय किया गया कि मेडिकल कालेज परिसर में सभी विभागाध्यक्षों और चिकित्सा अधिकारियों के कक्ष में टीबी संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री लगाई जाएगी और सभी कक्षों में उपचार संबंधी चार्ट भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि टीबी संंबंधी किसी भी संभावित मरीज की जांच के बाद उसके तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आरके सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों की खोज के लिए वे सभी विभागाध्यक्षों और चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी करेंगे ताकि टीबी रोगियों को ज्यादा से ज्यादा चिह्नीकरण किया जा सके। बैठक में मेडिकल कालेज में डीआरटीबी सेंटर को फिर से सक्रिय किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में नोडल अधिकारी डा. शैलेंद्र प्रताप, टीबी एवं चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. संतोष कुमार ने टीबी मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था देने की बात कही। इस दौरान आलोक मिश्रा, नुरुल हुदा, अनुराग अग्रवाल, शशिकांत अवस्थी आदि मौजूद रहे।