आर्य कन्या मार्केट में गंदगी का साम्राज्य: नगर पालिका परिषद की लापरवाही
उरई, जालौन, उत्तर प्रदेश - आर्य कन्या मार्केट में नालियों और सड़क पर जमी गंदगी की समस्या गंभीर होती जा रही है। नगर पालिका परिषद कर्मचारी द्वारा नियमित सफाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है।
मार्केट में नाली का मलवा चार-चार दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे ग्राहकों को दुकान में आने-जाने में परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। आर्य कन्या स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद कर्मचारीयों का आर्य कन्या मार्केट में बदलाव नहीं हुआ है, जिससे वे अपने कार्य को लापरवाही से कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।


.jpeg)