जखोली मोड़ के पास सड़क दुर्घटना स्थल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट – अनिल कुमार प्रभाकर
जालौन। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा थाना एट क्षेत्रान्तर्गत जखोली मोड़ के पास ट्रक का पहिया फट जाने एवं ट्रक के अनियंत्रित होने से हुई सड़क दुर्घटना के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मौके की स्थिति का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा उपायों तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।