भारत के भाषा AI इकोसिस्टम को मज़बूत करना
डिजिटल इंडिया भाषा प्रभाग (डीआईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) 13 जनवरी 2026 को नालंदा हॉल, डॉ अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में भाषिनी समुदाय: भारत के भाषा एआई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना का आयोजन करेगा।
भाषिनी समुदाय, भाषिनी की अगुवाई वाली एक मिलकर शुरू की गई पहल है। यह पहल भाषा के जानकारों, एकेडमिक संस्थानों, सिविल सोसाइटी संगठनों और डेटा प्रैक्टिशनर्स को एक साथ लाती है ताकि भारत के लिए भाषा AI सॉल्यूशन को मिलकर बनाया जा सके, उन्हें चलाया जा सके और बढ़ाया जा सके। यह पहल नेशनल लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिशन (NLTM) के तहत भाषिनी के काम को और मज़बूत करती है ताकि भाषा की रुकावटों को खत्म किया जा सके और सभी भारतीय भाषाओं में डिजिटल सर्विस तक पहुँच पक्की हो सके।
कार्यशाला की शुरुआत मेहमानों के स्वागत भाषण और सम्मान से होगी, जिसके बाद औपचारिक उद्घाटन होगा। MeitY और डिजिटल इंडिया BHASHINI डिवीज़न की सीनियर लीडरशिप, पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी पार्टिसिपेशन और एथिकल डेटा प्रैक्टिस पर आधारित एक कोऑर्डिनेटेड, सॉवरेन और इनक्लूसिव लैंग्वेज AI इकोसिस्टम बनाने के लिए BHASHINI के विज़न को बताएगी।
डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीज़न के सीईओ श्री अमिताभ नाग एक विशेष चर्चा में भाग लेंगे, जहां वे राष्ट्रीय भाषा AI प्लेटफॉर्म के रूप में भाषिनी की प्रगति और सरकारी सेवाओं, शिक्षा व जन-सुविधाओं में इसकी भूमिका पर बात करेंगे। इस सत्र का संचालन गेट्स फाउंडेशन के श्री अर्जुन वेंकटरामन करेंगे।
इसके बाद कार्यशाला में भाषिनी के विस्तार और इसकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी, जिसमें सीनियर जनरल मैनेजर श्री शैलेंद्र पाल सिंह बताएंगे कि कैसे अलग-अलग संस्थान और राज्य सरकारें इस प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।
कार्यशाला में भाषिनी समुदाय प्लेटफॉर्म पर भी जोर दिया जाएगा ताकि भागीदारों से सुझाव लेकर इसे और बेहतर बनाया जा सके। साथ ही, श्री अजय सिंह राजवत के नेतृत्व में 'भाषिनी इन एक्शन' के तहत लाइव डेमो दिखाए जाएंगे और 'भाषादान' पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी, जहां आम नागरिक अपनी भाषा का योगदान दे सकते हैं।
दोपहर के भोजन के बाद डेटा सिस्टम को मजबूत करने के लिए नए भागीदारों को जोड़ने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी, ताकि सही और सुरक्षित तरीके से डेटा तैयार किया जा सके।
अंत में, भविष्य के साझा लक्ष्यों और आपसी सहयोग के संकल्प के साथ इस कार्यशाला का समापन होगा।
मुख्य स्पीकर और योगदान देने वालों में शामिल हैं:
श्री अमिताभ नाग, CEO, डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीज़न
श्री तरुण पांडे, साइंटिस्ट E, MeitY
प्रो. गिरीश नाथ झा, स्कूल ऑफ़ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज़, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी
सुश्री सुखना साहनी, हेड – अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, रॉकेट लर्निंग
श्री शैलेंद्र पाल सिंह, सीनियर जनरल मैनेजर, डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीज़न
श्री मनु चोपड़ा, CEO और को-फ़ाउंडर, कार्य
श्री अजय सिंह राजावत, सीनियर मैनेजर, डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीज़न
सुश्री नुपुरा गावड़े, डिज़ाइन एंड एंगेजमेंट लीड, सिविकडेटालैब
भाषिनी समुदाय वर्कशॉप, भाषा AI के लिए भाषिनी के इकोसिस्टम-लेड अप्रोच को मज़बूत करने में एक अहम कदम है। यह पक्का करता है कि भारत का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर कई भाषाओं वाला, आसानी से मिलने वाला और सबको साथ लेकर चलने वाला बना रहे, और सामाजिक और आर्थिक मज़बूती के लिए डेमोक्रेटिक और स्केलेबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विज़न को आगे बढ़ाए।
