जालौन : महिला परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से 7 परिवारों में हुआ समझौता, टूटने से बचे रिश्ते
उरई, जालौन, उत्तर प्रदेश : महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम द्वारा वैचारिक मतभेद के कारण टूटने की कगार पर पहुंचे परिवारों के विवादों की सुनवाई की गई। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारियों एवं नामित सदस्यों ने पति-पत्नी तथा अन्य परिजनों के बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों की गहन काउंसलिंग की।
परामर्श के बाद दोनों पक्षों ने भविष्य में आपसी लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मिल-जुलकर सुखपूर्वक जीवन बिताने का संकल्प लिया। आपसी सहमति बनने पर दंपति जोड़ों को एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बनाए रखने और पारिवारिक दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने की सलाह दी गई। महिला परिवार परामर्श केन्द्र की इस पहल से कुल 07 परिवारों में समझौता कराकर उनके बिखरने से बचाया गया।
