प्रोजेक्ट मौसम पर राष्ट्रीय कार्यशाला
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने प्रोजेक्ट मौसम पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था - “भारतीय महासागर क्षेत्र में समुद्री नेटवर्क के चौराहे पर द्वीप’’। यह राष्ट्रीय कार्यशाला नवंबर 2025 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट मौसम विषयगत ढांचा दस्तावेज को अंतिम रूप देने के लिए अंतःविषयक इनपुट्स और दृष्टिकोण एकत्र करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें प्रोजेक्ट के उद्देश्य, लक्ष्य, दायरा, गतिविधियां तथा भविष्य के लिए एक रोडमैप का विवरण दिया गया है।
एएसआई के आवंटित बजट से 30 लाख रुपये का धन स्वीकृत किया गया था जबकि कार्यशाला आयोजित करने पर लगभग 25,70,182/- रुपये का व्यय हुआ। प्रोजेक्ट मौसम में साझेदार देशों के बीच संयुक्त सीमा-पार नामांकन, अनुसंधान एवं प्रलेखन तथा क्षमता निर्माण शामिल है।
यह जानकारी आज लोकसभा में लिखित उत्तर में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दी गई।
