रक्षा मंत्रालय की हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के ‘नारी सशक्तीकरण विशेषांक’ का रक्षा सचिव द्वारा विमोचन

रक्षा मंत्रालय की हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के ‘नारी सशक्तीकरण विशेषांक’ का रक्षा सचिव द्वारा विमोचन

रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने आज साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की हिंदी राजभाषा पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के ‘नारी सशक्तीकरण विशेषांक’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए  रक्षा सचिव ने कहा कि आज महिलाएं रक्षा, विज्ञान, नीति और अनुसंधान जैसे विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में कार्यरत महिलाएं सियाचिन के बर्फीले पहाड़ों पर तैनाती से लेकर आसमान में फाइटर जेट उड़ाने, समुद्र में युद्धपोत की कमान संभालने तथा चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।


 रक्षा सचिव ने कहा कि रक्षा मंत्रालय महिलाओं की भूमिका को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने के लिए उत्तम प्रशिक्षण, समान अवसर और सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सभी लेख रक्षा मंत्रालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ही लिखे गए हैं।


इस अवसर पर रक्षा सचिव ने राजभाषा हिंदी के प्रोत्साहन, प्रसार तथा मंत्रालय में उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “मुझे पूरा विश्वास है कि जन-जन की भाषा हिंदी में लिखे ये लेख सभी महिला कार्मिकों को आगे बढ़ने और खुद को साबित करने के लिए प्रेरित करेंगे” । यह पत्रिका न केवल रक्षा मंत्रालय के कार्मिकों के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता की अभिव्यक्ति हेतु सुलभ मंच प्रदान कर रही है बल्कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार का भी सशक्त माध्यम है।


 उन्होंने बताया कि यह पत्रिका जल्द ही रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-पत्रिका के रूप में भी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में सर्जन वाइस एडमिरल डॉ. आरती सरीन, महानिदेशक, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा, श्रीमती दिप्ति मोहिल चावला, अपर सचिव तथा श्री मनीष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव (स्थापना), श्रीमती दिपाली प्र. चव्हाण, निदेशक (रा.भा.) आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS