रक्षा सचिव ने मध्य क्षेत्र के अग्रिम स्थलों का दौरा किया
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 15 से 17 नवंबर, 2025 तक मध्य क्षेत्र के अग्रिम स्थानों का व्यापक दौरा किया है।
रक्षा सचिव को पिथौरागढ़ में उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग तथा 119 (आई) इन्फैंट्री ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर द्वारा प्रमुख परिचालन मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
रक्षा सचिव ने नवीडांग की यात्रा के दौरान संबंधित बटालियन कमांडरों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की परियोजना हीरक के मुख्य अभियंता के साथ विस्तृत बातचीत की। अधिकारियों ने उन्हें रणनीतिक गतिशीलता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित महत्वपूर्ण सीमावर्ती बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति एवं परिचालन पक्षों से अवगत कराया। इस पूरे दौरे के दौरान महानिदेशक सीमा सड़क (डीजीबीआर) भी रक्षा सचिव के साथ मौजूद रहे।
इस यात्रा ने कनेक्टिविटी में सुधार, संचालन तत्परता बढ़ाने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में सशक्त बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया।
KZZP.jpeg)