दिव्य कला मेला
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के दिव्यांग उद्यमियों/शिल्पियों के उत्पादों और उनकी कलात्मक दक्षताओं को प्रदर्शित करने हेतु एक अनूठे कार्यक्रम ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन 15 नवम्बर 2025 से 23 2025 तक लखनऊ विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NDFDC), जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत एक शीर्ष संस्थान है, इस मेले का नोडल एजेंसी के रूप में आयोजन कर रहा है। यह मेला आगंतुकों को एक मनमोहक अनुभव प्रदान करेगा, जहाँ जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के आकर्षक उत्पाद—जैसे हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, कढ़ाई कार्य, पैकेज्ड फूड आदि—एक ही स्थान पर देखने को मिलेंगे।
पिछले तीन वर्षों में देशभर में आयोजित 26 दिव्य कला मेलों ने सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने तथा समुदाय सहभागिता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इन मेलों ने दिव्यांग उद्यमियों को विपणन के नए अवसर उपलब्ध कराए। इन 26 मेलों में भाग लेने वाले 24 राज्यों के दिव्यांग शिल्पियों को कुल 21 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय प्राप्त हुआ।
दिव्य कला मेलों ने अनुभव क्षेत्रों, दिव्यांग खेल, कला प्रदर्शन आदि के माध्यम से आगंतुकों को दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील बनाने में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। वास्तव में, दिव्य कला मेला दिव्यांगजन शिल्पियों/कलाकारों/उद्यमियों की क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला कार्यक्रम है।
इस मेले में लगभग 18 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 100 दिव्यांग शिल्पी/कलाकार/उद्यमी अपने उत्पाद एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित उत्पादों की प्रमुख श्रेणियाँ इस प्रकार होंगी—होम डेकोर एवं लाइफस्टाइल, वस्त्र, स्टेशनरी व पर्यावरण-हितैषी उत्पाद, पैकेज्ड व ऑर्गेनिक फूड उत्पाद, खिलौने व उपहार वस्तुएँ, आभूषण, क्लच बैग आदि। यह सभी के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने तथा दिव्यांग शिल्पकारों की दृढ़ संकल्प से निर्मित वस्तुओं को देखने/खरीदने का अवसर होगा।
09 दिवसीय दिव्य कला मेला प्रत्येक दिन प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुला रहेगा। मेले में दिव्यांग कलाकारों तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। आगंतुक देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। 23 नवम्बर 2025 को इस मेले में ‘दिव्य कला शक्ति’ नामक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांग कलाकार भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 16 नवम्बर 2025 को सायं 5.00 बजे भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी. एल. वर्मा जी द्वारा किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य ‘दिव्य कला मेला’ को देशभर में व्यापक रूप से बढ़ावा देना है। इसी दृष्टि से देश के विभिन्न क्षेत्रों में इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। DKM में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए अनुभव क्षेत्र, दिव्यांगजन हेतु सेवाएँ, नवीन सहायक उपकरण आदि सहित अनेक आकर्षक पहलें इस मेले को दिव्यांगजन के लिए अत्यंत उपयोगी एवं जीवंत बनाती हैं।
