जालौन : मेडिकल कॉलेज उरई में अंधता निवारण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जालौन : मेडिकल कॉलेज उरई में अंधता निवारण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जालौन : मेडिकल कॉलेज उरई में अंधता निवारण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जालौन : मेडिकल कॉलेज उरई में अंधता निवारण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जालौन : मेडिकल कॉलेज उरई के नेत्र विभाग की ओर से अंधता निवारण विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य आमजन को मोतियाबिंद (Cataract) और काला मोतियाबिंद (Glaucoma) जैसी गंभीर नेत्र बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का मंचन जूनियर रेज़िडेंट 2 डॉ. सुमेधा बिसनोई, डॉ. अमित सिंह के निर्देशन में हुआ।

नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण नेत्र विभाग के ऑप्टोमेट्री प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी सरल भाषा, अभिनय और संवादों के माध्यम से लोगों को बताया कि समय पर जांच और उपचार न कराने से आंखों की रोशनी स्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है।

इस दौरान नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एन. कुशवाहा ने बताया कि मोतियाबिंद का इलाज ऑपरेशन से संभव है, जबकि काला मोतियाबिंद का समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि लापरवाही बरतने पर यह स्थायी अंधता का कारण बन सकता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से आंखों की जांच कराने और किसी भी समस्या पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से संपर्क करने की अपील की।

प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियां समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

कार्यक्रम नेत्र विभाग के ओपीडी हॉल में आयोजित हुआ, जहां मौजूद लोगों ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और इसे समाजहित में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एन. कुशवाहा, सीएमएस डॉ. चरक संगवांग, सीनियर रेज़िडेंट डॉ. नवीन शिरोही, डॉ. सूर्य प्रकाश शुक्ला, जूनियर रेज़िडेंट 2 डॉ. सुमेधा बिसनोई, डॉ. अमित सिंह, जूनियर रेज़िडेंट 3 डॉ. किरण पटेल और डॉ. बिलाल खान सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम वर्ष से – अल्का देवी, खुशबू देवी, सुधा देवी, नविता, उज्मा फातिमा, खुशी श्रीवास्तव, काजल कुमारी, दीपांजलि कुशवाहा और दिव्यांशु प्रभाकर वहीं द्वितीय वर्ष से – खुशबू यादव, स्वाति सिंह, विकास गुप्ता और अतुल यादव शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS