एसएसआई को स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

एसएसआई को स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई 

14 माह का कार्यकाल रहा सराहनीय

रामपुरा, जालौन। रामपुरा थाना में तैनात बरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव का स्थानांतरण रामपुरा से कोंच हो गया हैं रामपुरा के बाद अब कोंच चौकी में अपनी नई तैनाती संभालेंगे।बरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ने रामपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनहित के मामलों में सराहनीय कार्य किया।

स्थानांतरण की सूचना मिलते ही थाना परिसर में सहकर्मियों द्वारा शुक्रवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल यादव ने कहा, “रामपुरा थाना में सेवा देना मेरे लिए गर्व की बात रही। मुझे यहां के लोगों और सहकर्मियों से जो सहयोग मिला, उसे में हमेशा याद रखूंगा। पत्रकारों का भी दिल से आभार व्यक्त किया 

उक्त विदाई समारोह के अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भरत सिंह चौकी इंचार्ज ऊमरी, उपनिरीक्षक शिवश्याम पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक सोनू सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा चौकी इंचार्ज जगम्मनपुर, हेडकांस्टेवल ब्रजेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल विपिनकुमार,अवदेश कुमार,  आकाश जेन,विपिन कुमार यादव, आदित्य तिवारी, विकास, रजनीश, प्रदीप आदि सहित क्षेत्रीय पत्रकारों में राकेश कुमार, कुलदीप जाटव,सौरभ कुमार, नीतेश कुमार, शानू खान आदि महिला पुलिस एवं पुरुष स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS