प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए

प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण हल के लिए भारत के दृढ़ रुख और जल्द से जल्द शांति बहाली के प्रयासों के समर्थन की पुष्टि की

दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति महामहिम श्री वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर पीएम मोदी के साथ अपने विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शीघ्र शांति बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और सतत् रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस मामले में हर मुमकिन मदद करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में हुई प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने आगे भी संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS