डीएम एसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर सुरक्षा के दिए निर्देश

डीएम एसपी ने बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर सुरक्षा के दिए निर्देश

चंबल सिंध कुंवारी नदियों में तेजी से बढ़ रहे पानी के कारण यमुना उफान पर

यमुना खतरे के निशान से ऊपर, तेजी से बढ़ रहा है पानी

Report : विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर, जालौन। पंचनद पर नदियों में निरंतर पानी बढ़ने से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पारकर गया है  । नदियों के तटवर्ती गांवों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अनेक आला अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामीणों की सुरक्षा के निर्देश दिए।

माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पंचनद पर यमुना नदी की चार सहायक नदियों में निरंतर जल स्तर बढ़ने से यमुना नदी उफान पर  है। राजस्थान में चंबल नदी पर बने कोटा बैराज में पानी की मात्रा बढ़ने से वहां से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है । इसी प्रकार सिंध व कुंवारी नदियों पर बने बांध एवं बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण सभी नदियां उफान पर हैं और इसका असर जालौन, इटावा औरैया के मध्य पंचनद संगम पर यमुना नदी में देखा जा रहा है ।पंचनद के पास जुहीखा साइड पर यमुना नदी खतरे का निशान 116 मीटर के ऊपर बह रही है । 30 जुलाई बुधवार की शाम 04 बजे जुहीखा पुल के पास यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 116.10 मीटर दर्ज किया गया है । ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में यहां वाटर लेवल 122.50 तक पहुंच गया था। हालांकि वर्ष 2021 की तुलना में अभी जलस्तर लगभग बहुत कम है किंतु नदियों में बढ़ रहे पानी से यहां कभी भी स्थिति खतरनाक मोड़ तक पहुंच सकती है। 

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

विकासखंड रामपुरा में नदिया पार के गांव सदैव बाढ़ से प्रभावित होते हैं इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, एडीएम संजय कुमार सहित अनेक अधिकारियों ने नदियों के तटवर्ती गांवों का स्थलीय दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करके उनकी समस्याओं को जाना। विकासखंड रामपुरा के नदिया पार के गांव निनावली जागीर कूसेपुरा के आसपास चारों ओर भरे पानी के कारण सड़क मार्ग से आवागमन बंद हो गया है । प्रशासन की ओर से मोटरवोट की व्यवस्था कर ग्रामीणों को उनके गंतव्य तक पहुंच जाने का कार्य किया जा रहा है। सभी प्रकार की संभावना के चलते एसडीआरएफ तैनात कर दी गई है । जगम्मनपुर से कंजौसा जाने वाला मार्ग जल भराव से पूरी तरह बंद हो जाने के कारण जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक का अमला ग्राम भिटौरा होते हुए पंचनद पर पहुंचा यहां रास्ते की दुश्वारियों को देखकर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया की जगम्मनपुर से कंजौसा तक मार्ग के तीनो रपटों को ऊंचा कराया जाने के लिए एस्टीमेट बनवाया जाए एवं इसके निर्माण की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी एक ने कहा की "पंचनद रोड समस्या का होगा हल, यहां बनेगा रपटा पुल" जिलाधिकारी के इस घोषणा से उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि चंबल सिंध आदि नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर डेंजर लेवल तक पहुंच गया है । पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से पानी ऊपर की ओर बढ़ रहा है । जिन गांव से संपर्क मार्ग टूटेगा उन गांव के लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए पूरे जनपद में 42 नाव लगा रखी है जिनमें 26 मोटरवोट शामिल है । बाढ़ चौकियां स्थापित कर उनपर एक एक अधिकारी की तैनाती की गई है । गांवों में टीकाकरण एवं दवा वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। माधौगढ़ तहसील अंतर्गत 06 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं एवं एनडीआरफ एसडीआरएफ की समुचित व्यवस्था कर हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामसिंह ,तहसीलदार भुवनेश कुमार, नायब तहसीलदार राहुल यादव ,खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, रामपुर थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक रामपुरा डॉ प्रदीप राजपूत सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कई रास्ते व सड़क मार्ग हुए जलमग्न

 रामपुरा क्षेत्र में नदियों में आई बाढ़ के कारण अनेक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं । जगम्मनपुर से कंजौसा पंचनद तक जाने वाले मार्ग में सड़क पर एक जगह लगभग 50 सेंटीमीटर पानी भर गया है , वही जखेता से बिलौंड़, सुल्तानपुरा हुकमपुरा जाने के रास्ते पानी से लबालब भरे हुए हैं।रामपुरा से नरौल जाने वाले मार्ग में कूसेपुरा के पास सड़क पर पानी भर जाने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS