कारगिल विजय दिवस पर शहीद सरमन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
Report : विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन । भारतीय जनता पार्टी जालौन द्वारा कारगिल दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शहीद सरमन सिंह सेंगर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि आज से लगभग 26 वर्ष पूर्व पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत की दुर्गम कारगिल चोटी पर अतिक्रमण कर लेने के बाद 3 मई 1999 से भारत द्वारा अपनी जमीन से दुश्मनों को खदेड़ने के लिए जो युद्ध लड़ा उसे कारगिल युद्ध के रूप में जाना जाता है। टाइगर हिल पर कब्जा कर तिरंगा फहराने के लिए भारत की वीर सैनिकों ने प्राणों की परवाह न करते हुए ऐसा युद्ध लड़ा जिसे अकल्पनीय कहा जाता है । लगभग 52 दिन तक हुए घनघोर युद्ध में भारत की सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अंतोगत्वा विजय प्राप्त कर पूरे विश्व को हैरत में डाल दिया था । कारगिल युद्ध में हमारे देश के अनेक सैनिक प्राणों की आहुति देकर अमर हो गए, उन्हें सैनिकों में माधौगढ़ तहसील के विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम बिलौहां के शहीद सरमन सिंह सेंगर का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया । सैनिक संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि सरमन सिंह सेंगर जब युद्ध भूमि में थे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उन्होंने काल भैरव का अवतार धारण कर लिया हो उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने अमर शहीद सरमन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम में उपस्थित शहीद शरमन सिंह सेंगर की पत्नी सरोज देवी सहित कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण व अंग प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने देश के लिए शहीद हुए वीरों एवं उनके परिवार सहित समस्त उपस्थित सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि इस देश की रक्षा के लिए आप लोगों के द्वारा किए गए योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि हम अपने घरों में इसलिए बेफिक्र होकर सो पाते हैं क्योंकि हमारे प्राण ,हमारी संपत्ति व हमारे सम्मान की सुरक्षा के लिए भारत का सैनिक दिन रात जागता है। शहीद सरमन सिंह सेंगर ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर देश भर में जनपद जालौन का गौरव बढ़ाया है । उन्हें व देश के लिए उनके परिवार के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने शहीद सरमन सिंह सेंगर को श्रद्धांजलि एवं उपस्थित पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि जब देश में कोई एक सैनिक शहीद होता है वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता वह किसी का पुत्र, किसी का पिता, किसी का भाई, किसी का पति, किसी का मित्र अर्थात तमाम रिश्ते शहीद हो जाते हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक बटेश्वर पाल ने सीमा पर सैनिकों की दिनचर्या एवं देश के लिए मर मिटने के जज्बे का विस्तृत वर्णन किया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापत, भरत सिंह भदौरिया ,योगेश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, जिला मंत्री ज्योतिष सिंह कुरौती, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पांडे, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अमित निरंजन बाबूजी, आशीष मिश्रा, शीतल सिंह सेंगर, शिवकुमार सिंह, मोहित दोहरे ब्लॉक प्रमुख माधौगढ़, दीपक सिंह सेंगर, प्रज्ञादीप गौतम प्रधान, मोहकम सिंह बापू प्रधान , मनोज तिवारी, अरुण सिंह सेंगर पूर्व ब्लाक प्रमुख, राम लखन औदीच्य, रवि सिंह सेंगर प्रधान बिलौहां व भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग एवं पूर्व सैनिक सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी ने किया।
इंटर कॉलेज एवं सड़क की मांग उठी
कारगिल विजय दिवस पर ग्राम बिलौहां में सरमन सिंह सेंगर शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति शीतल सिंह सेंगर ने ग्राम बिलौहां में शहीद सरमन सिंह के नाम से इंटर कॉलेज एवं विलौहां से महटौली तक व बिलौहा से मुख्य सड़क तक सड़क बनवाने एवं शहीद पार्क में केयरटेकर के लिए एक कमरा बनवाने की मांग की । विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने पार्क में टीन सैड बनवाने एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने बड़ी स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा कर दी है।