रामपुरा थाना पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया

Report : विजय द्विवेदी

रामपुरा थाना पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया

रामपुरा ,जालौन : न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में वारंटी को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत कस्बा रामपुरा के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मनोज कुमार राठौर पुत्र मोहन राठौर पर कु० श्रृति ने अपर परिवारिक कुटुम्ब न्यायालय उरई में भरण पोषण का वाद कायम किया गया था। श्रृति के पक्ष में भरण पोषण हेतु न्यायालय ने प्रतिवादी मनोज कुमार राठौर को रुपया 1,17000 / देने का फैसला सुनाया था । प्रतिवादी मनोज कुमार भत्ते की रकम देने में असफल रहा । आदेश की अवहेलना में न्यायालय द्वारा मनोज कुमार के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया। रामपुरा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव व हमराही कांस्टेबल विपिन कुमार ने वारंटी मनोज कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए वारंटी को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS