एक साइकिल तीन सवार, कैंची टूटी हुए घायल

एक साइकिल तीन सवार, कैंची टूटी हुए घायल

  जगम्मनपुर ,जालौन। जगम्मनपुर में एक साइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोग साइकिल की कैंची टूटने से सड़क पर गिरकर घायल हो गई जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार जगम्मनपुर यमुना रोड पर साइकिल सवार तीन व्यक्ति हुकुम सिंह .गौतम कल्लू निवासीगण सिकंदरा जनपद कानपुर देहात एक ही साइकिल पर बैठकर जा रहे थे अचानक साइकिल की कैसी टूट गई और तीनों गिरकर घायल हो गए सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक अटलबिहारी ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS