बूंद बूंद पानी को तरसते दलित मोहल्ला के वाशिंदे
लोक निर्माण विभाग में उखड़ी पाइप लाइन
Report : विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर ,जालौन । लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क निर्माण के दौरान जमीन में दबी जल संस्थान की पाइपलाइन उखाड़ दिए जाने से दलित बस्ती के लगभग 300 घरों के निवासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ।
प्राप्त विवरण के अनुसार माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लोक निर्माण विभाग ने अंबेडकर मोहल्ले में ढाल पर सड़क के किनारे जमीन के अंदर बिछी जल संस्थान की लगभग दो सौ मीटर पाइपलाइन उखाड़ दी है जिस कारण दलित बस्ती में लगभग तीन से घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई । उक्त संदर्भ में मोहल्ला निवासी मुन्नालाल ने बताया कि जल संस्थान की पाइपलाइन उखाड़ने से बाल्मिकी व दोहरे समाज के लगभग 300 घर के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं । मोहल्ले में तीन हैंडपंप थे उन्होंने भी दो हैंड पंप खराब हो गए अब एक ही हैंडपंप पर पानी भरने वालों की लंबी कतार लगती है। एक बाल्टी पानी लेने के लिए 40 - 50 मिनट तक लाइन में लगकर वमुश्किल पानी मिल पाता है ।जसवंत दोहरे में बताया कि हम सब श्रमिक वर्ग के लोग हैं एक दो बाल्टी पानी के लिए बहुत अधिक समय व्यर्थ हो जाने के कारण हम लोग मजदूरी करने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं जिसके कारण पानी की समस्या के साथ-साथ घर में भोजन व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है ।दीनानाथ बाल्मिकी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग एवं जल संस्थान की लापरवाही से 300 घरों के लगभग 1500 ग्रामीण पेय जल संकट का सामना कर रहे हैं।
उक्त संदर्भ में जल संस्थान के सहायक अभियंता श्यामबहादुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान जल संस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है। पाइपलाइन पहुंचा दी गई है । लोक निर्माण विभाग के जेई से लोनिवि सड़क की जगह चिन्हित करने को कहा गया है ताकि सड़क की सीमा के बाद पाइपलाइन को बिछाया जा सके । इस संदर्भ में वहां पर कार्य करवा रहे लोनिवि के मेट अवधेश मिश्रा ने सड़क की जगह चिन्हित कर जल संस्थान विभाग को बताने को कहा है।