बृहद भंडारे के साथ डा. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

बृहद भंडारे के साथ डा. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

Report : विजय द्विवेदी 

रामपुरा , जालौन । विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम गुपालापुर में संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भव्य अनावरण किया गया । इस अवसर पर विशाल भोज भंडारे का भी आयोजन हुआ ।

विकास खंड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुपालापुर में स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम एवं अपनी दिवंगत माताजी की आत्मा शांति हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नारायण दास अहिरवार के प्रतिनिधि राजू अहिरवार एवं विशिष्ट अतिथि चैनसुख भारती पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने से ही देश तथा समाज का उत्थान हो सकता है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार , प्रहलाद प्रधान बाबूपुरा, नरेशबाबू राठौर पूर्व सदस्य जिला पंचायत, तुलाराम निषाद, रमाकांत दोहरे, भानु प्रताप सिंह नरौल, डॉ रमेश सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS