सड़क निर्माण ठेकेदारों की गैर जिम्मेदाराना हरकत
बाजार में उड़ती मिट्टी के गुवार से दुकानों का सामान व दुकानदार धूलधूसरित
Report : विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन । लोक निर्माण विभाग जालौन के द्वारा निर्माणाधीन स्टेट हाईवे के निर्माण में ठेकेदार के गैरजिम्मेदाराना ढंग से काम करने के कारण जगम्मनपुर बाजार का प्रत्येक दुकानदार एवं बाजार में आने वाला प्रत्येक ग्राहक परेशान है ।
ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग जालौन द्वारा एट से माधौगढ़,रामपुरा,जगम्मनपुर होते हुए भीखेपुर (औरेया) तक स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण किया जा रहा है निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है । सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था द्वारा जगम्मनपुर बाजार में सीसी सड़क निर्माण के लिए अपनी 23 फीट जगह में खुदाई करके एक किनारे पर कहीं-कहीं डस्ट मिश्रित गिट्टी फैला दी है और आधा अधूरा काम छोड़कर लापता हो गए हैं, परिणाम स्वरूप बाजार में पूरे दिन रात वाहनों के निकालने के कारण धूल मिट्टी के गुवार उड़ते रहते हैं फलतः दुकानों में अंदर सामान के ऊपर मिट्टी की मोटी परत जम रही है । उड़ती धूल दुकानदारों के नथुनों व मुंह के माध्यम से फेफड़ों के अंदर जमा हो रही है। सुबह नहा कर धुले हुए वस्त्र पहन दुकानदार जब दुकान पर आता है एक-दो घंटे में ही उसकी शक्ल सूरत किसी पत्थर तोड़ने वाले मजदूर अथवा स्टील फैक्ट्री में पॉलिश करने वाले श्रमिक जैसी हो जाती है ,कमोवेश यही आलम बाजार में आने वाले ग्राहकों का भी होता है इस कारण से आसपास गांव के ग्राहकों ने जगम्मनपुर बाजार आना बंद करके अन्य दूसरे बाजारों में जाना शुरू कर दिया है। पूर्व से बनी बनाई सीसी सड़क पर फैले पत्थर गुजरने बाले बाहनो के टायर के नीचे से स्लिप मारकर कई दुकानों में लगे कांच तोड चुके है व कई लोगों को हताहत कर चुके है।देश भर म्ं अन्य जगहों पर दीपावली के अवसर पर साफ सफाई कर गंदगी बाहर निकल जा रही है वही जगम्मनपुर बाजार में सड़क की धूल दुकानों एवं दुकानदारों के अंदर भर रही है , यदि एक सप्ताह तक यही आलम रहा तो जगम्मनपुर बाजार के दुकानदारों को दीपावली के पहले ही अपना अपना इलाज करने के लिए सुविधा अनुसार अस्पतालों में भर्ती होना पड़ेगा।