दबंगई में दलित को अपशब्द बोल के किया अपमानित, न्याय की गुहार
रामपुरा, जालौन l बाइक सवार दबंग युवकों ने अपनी पत्नी के साथ खेत से काम करके लौट रहे दलित को अकारण गाली गलौज कर अपमानित किया l
उक्त आशय का प्रार्थना पत्र रामपुरा थाने में देते हुए अरविंद जाटव पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी राजेंद्र नगर रामपुरा ने आरोप लगाया है दिनांक 2 सितंबर को वह खेत पर काम करके अपनी पत्नी के साथ ट्रैक्टर से रामपुरा की ओर आ रहा था , रास्ते में संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास एक शांति भोज कार्यक्रम के कारण सड़क पर आडी तिरछी खड़ी मोटरसाइकिलों को हटाने के लिए वह शांति भोज संबंधित गृहस्वामी के पास गया वह स्वयं प्रयास करके सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलों को इधर-उधर करने लगा इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे अंशुल पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी रामपुरा अपने दो मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से आया व ट्रैक्टर को हटाने के लिए गाली गलौज करने लगा अरविंद ने जैसे ही ट्रैक्टर निकलना चाहा तो उक्त तीनों ने ट्रैक्टर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर गालियां देकर अपमानित करते हुए ट्रैक्टर को निकलने देने से मना किया l उक्त संदर्भ का प्रार्थना पत्र दिनांक 3 सितंबर को रामपुरा थाने में दे दिया गया , पीड़ित अरविंद ने बताया कि थाना पुलिस ने दलित को गाली देने वाले दबंग के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की l