जालौन : चार दिन पूर्व लापता युवक का शव यमुना के पानी में उतराता मिला

चार दिन पूर्व लापता युवक का शव यमुना के पानी में उतराता मिला

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन । चार दिन पूर्व अपने घर से लापता युवक का शव रामपुरा थाना अंतर्गत शिवगंज के पास यमुना नदी में उतरता हुआ मिला ।

बताया जाता है कि दिलीप पुत्र जबर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पहालन थाना बिठौली जिला इटावा गत 1 जुलाई से अपने घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी थाना बिठौली में उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी । लापता होने से पांचंवे दिन आज पांच जुलाई शुक्रवार को दोपहर रामपुरा थाना पुलिस को ग्राम शिवगंज के पास यमुना नदी में एक अज्ञात युवक के शव के पानी में उतारते हुए की सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह व उप निरीक्षक हरिकृष्ण चौकी प्रभारी जगम्मनपुर तत्काल शव मिलने वाले स्थान पर पहुंचे ।  ग्रामीणों की मदद से मृत देह को नदी तट पर लाया गया जिसकी शिनाख्त गुमशुदा दिलीप पुत्र जबर सिंह निवासी पहालन के रूप में की गई । रामपुरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS